Dunki movie की जानकारी –
Dunki movie आज कल के नौजवानों का विदेश में जाने का क्रेज और illegal तरीक़े से दूसरे देशों में entry और फिर घर वापसी का संघर्ष इन सब चीज़ों को दर्शाती है।यह फिल्म दिल को छूह लेने वाली कहानी के साथ चार दोस्तों को विदेशी भूमि की असाधारण यात्रा पर ले जाती है जो चुनौतियों और जीवन बदलने वाले अनुभवों से भरी होती है| Dunki सिर्फ़ एक फिल्म नहीं है ये एक अद्भुत अनुभव है जो दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है
Dunki movie Star Cast :
Dunki movie में आपको बेहतरीन कलाकारों अलग अलग अंदाज़ देखने को मिलेंगे इसमें Shahrukh Khan, vicky kaushal और Taapsee Pannu में अलग अलग भावनाओं और इमोशंस को एक फ्रेम में पिरोकर अपने अलग अंदाज़ में फैंस का मनोरंजन करेंगे। इसके इलावा आपको कई और अभिनेता भी दिखेंगे जैसे boman Irani, Vikram Kochhar, anil Grover, Dharmendra, Dia Mirza, Satish Shah, Prikshit Sahni etc
Shahrukh Khan-
शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म Dunki के साथ hattrick लगाने के लिए तैयार है जो Rajkummar Hirani के साथ उनकी पहली फिल्म है प्रशंसकों ने देखा कि डंकी trailer में Shahrukh Khan का Tshirt वाला scene बिलकुल ऐसा ही लग रहा है जैसा उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे में पहना था Shahrukh Khan ने बताया है कि दोनों फ़िल्मों के बीच 28 वर्षों में उन्होंने 11 surgery करवाई लेकिन उन्हें इस बात कि ख़ुशी है कि ये अभी भी उसी T shirt में fit हो सकते हैं।
Red Chillies Entertainment ↓
https://x.com/RedChilliesEnt/status/1731894967134720331?s=20
Taapsee Pannu का किरदार
Taapsee Pannu का Dunki movie में मनु का किसदार निभा रही है इनका कहना है कि Rajkummar Hirani की Dunki movie में Shahrukh Khan के साथ काम करने को बहुत उत्साहित हैं वह ख़ुश हैं कि उन्हें यह भूमिका पूरी तरह से उनकी टैलेंट के दम पे मिली है। इस फिल्म में सिफ़ारिश के लिए मैंने किसी को फ़ोन नहीं किया मुझे फिल्म सिर्फ़ इसलिए मिली क्योंकि किसी को मैंने जो किया वो पसंद आया ।
मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं शाहरुख़ खान के साथ काम कर रही हूँ| मैं उनकी फ़िल्में देखकर ही बड़ी हुई हूँ मेरे लिए हिन्दी फ़िल्मों का परिचय ही शाहरुख़ खान है तो बस एक ही फ्रेम में उनके बगल में खड़ा होना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है मैं बस यही आशा करती हूँ कि जिस विश्वास के चलते मुझे ये करैक्टर दिया है मैं उस पर खरी उतरूँ|
Dunky movie में Vicky Kaushal ने मज़ेदार किस्से-
Vicky Kaushal जिनकी Sam bahadur हाल ही में सिनेमाघरों में release हुई है जल्द ही Rajkummar Hirani की Shahrukh Khan के साथ फिल्म में दिखाई देंगे इसमें Vicky एक मज़ेदार भूमिका निभाते दिख रहे हैं तो coffee with karan में karan Johar के साथ अपनी बातचीत करते हुए अभिनेता Vicky kaushal ने अपने काम के प्रति Shahrukh Khan के जुनून और dunki movie के लिए star के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बात की है।
Dunki movie में Shahrukh Khan के साथ काम करके खुश है vicky kaushal-
विक्की कौशल ने बताया शाहरुख़ खान के साथ एक शूट करना था लेकिन pathaan star cast को तत्काल दिल्ली के लिए रवाना होना था इसलिए उन्होंने Super Star की बॉडी डबल के साथ शूटिंग समाप्त कर दी और जैसे Shahrukh Khan ने दिल्ली में अपना काम ख़त्म करते ही Vicky kaushal से संपर्क किया और ज़ोर देकर कहा कि वो उस हिस्से को फिर से शूट करना चाहते हैं
उन्होंने मुझे फ़ोन किया और कहा कि हम दोबारा Dunki movie का scene शूटिंग करेंगे और इस वक़्त वो वहाँ ख़ुद मौजूद होंगे scene के लिए मैंने उनसे कहा कि हमने इसे अच्छा किया है लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वह वापस इससे शूट करेंगे। Vicky kaushal ने कहा कि Shahrukh Khan ने उनसे शूटिंग मिस करने के लिए माफ़ी भी माँगी उन्होंने यहाँ तक कहा कि मुझे वास्तव में खेद है कि मुझे जाना पड़ा और वहाँ मौजूद नहीं रह सका| Vicky kaushal ने Shahrukh Khan के काम के प्रति जुनून की सहारना की मैं उनसे मिला और मुझे एहसास हुआ कि इस उम्र में कितना कम काम कर रहा हूँ वह हर चीज़ में अपना 100 प्रतिशत देते हैं|
Dunki movie रिलीज़ डेट-
Dunki movie के साथ भावनाओं के एक Rollar coaster पर चलने के लिए तैयार हो जाइए, जहाँ आपके सपने उड़ान भरे, दोस्ती खिले और फिल्म का जादू सामने आए इस दिसंबर मे Dunki movie को आप अपने परिवार और परिजनों के साथ भी देखने जा सकते है दर्शकों को हँसाते और रुलाने की कहानी पेश करने के लिए यह फिल्म पूरी तैयार है यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है|
Click here for more ⇓
https://dainikupdates.com/category/entertainment/